लिटरेचर इन इंडिया में विज्ञापन हेतु |
पत्रांकः २०१५/०३/०१/सं0-१
सेवार्थ,
विषयः लिटरेचर इन इंडिया में विज्ञापन हेतु ।
महोदय/महोदया,
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि लिटरेचर इन इंडिया समूह द्वारा हिन्दी में ऑनलाइन/अंतरजाल प्रकाशन की शुरूआत की जा रही है । राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर विकास, समस्या एवं समाधान तथा आमजन की आवाज को आम पाठकों तक पहुँचाने का हमने निश्चय किया है ।
https://literatureinindia.in पर इंटरनेट संस्करण का आप अवलोकन भी कर सकते हैं । हमारे प्रयास की गतिशीलता आपके विज्ञापन के सहयोग बिना कदापि संभव नहीं हो सकती हैं । हमारा विज्ञापन शुल्क गूगल, अमेज़न, फेसबुक, ट्विटर आदि पर प्रसारित विज्ञापन शुल्क से बहुत ही कम है और हम आपको इन माध्यमों से कहीं ज्यादा विज्ञापन दृश्य का दावा करते है|
आप अपने विचारों से हमें अवश्य अवगत करावे तथा सार्थक सहय़ोग देकर हमें प्रोत्साहित करें ।
नूतन वर्ष अशेष शुभकामनाओं के साथ,
आपका ही
ठाकुर दीपक सिंह कवि
प्रधान संपादक, लिटरेचर इन इंडिया
नोटः पत्र के साथ के विज्ञापन दर की सूची एवं विवरण भी संलग्न है ।
E-mail : [email protected]
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
https://literatureinindia.in |