Posted on: December 23, 2017 Posted by: लिटरेचर इन इंडिया Comments: 2
हम सिसक सिसक सो जाते है

तेरा मेरी गली से गुजरना,
मेरी नजरों पे आके वो रुकना ।
उन यादों के दामन थामे,
हम संभल-संभल रुक जाते हैं।।

तेरी बातों पे मेरा बिखरना,
मेरे साये से तेरा लिपटना।
उन लम्हों को पास यू पाके,
हम मचल-मचल रह जाते हैं।।

तेरी रातों में मेरा वो सपना,
मेरी सुबहो में तेरा वो जगना।
उन यादों को दिल से लगा के,
हम सिसक-सिसक सो जाते है।।

स्मृति शंकर

ग्राम+पोस्ट – खिरहर, मधुबनी, बिहार

अगर आप भी लिखते है तो हमें ज़रूर भेजे, हमारा पता है:

साहित्य: team@literatureinindia.in

हमारे प्रयास में अपना सहयोग अवश्य दें,फेसबुकपर अथवाट्विटरपर हमसे जुड़ें

2 People reacted on this

Leave a Comment