कविता, कहानी, ग़ज़ल, गीत, पौराणिक, धार्मिक एवं अन्य विधाओं का मायाजाल

भुलाना न आसान होगा

भूलना न आसान होगा

भूलना न आसान होगा

 

दी खुशियां तूने जो मुझको, भुलाना न आसान होगा,

मेरी हर कामयाबी पे, तेरा ही नाम होगा।

रखूँगा तेरे हर तर्ज़ को, खुद में समां कर इस तरह,

भूल कर भी खुद को, भुलाना न आसान होगा ।

खुदा भी तुझे मेरा कर, यह सोचता होगा,


बेमिसाल इस प्यार को, भुलाना न आसान होगा।

तेरी रफ़ाक़त से निकल कर, देख ली दुनिया,

तेरी शख्शियत को, भूलना न आसान होगा।

Related Post

अपना कर तूने मुझे, बड़ा एहसान कर दिया।

तेरे हर सुख़न को, भुलाना न आसान होगा ।

तारीफ क्या करूँ अब तेरी “माज़, तू तो एक फूल है,

तेरी खुशबू को, भुलाना न आसान होगा।

माज़ अंसारी
 युवा शायर
(गौसगंज जिला हरदोई उत्तर प्रदेश)

अगर आप भी लिखते है तो हमें ज़रूर भेजे, हमारा पता है:

team@literatureinindia.in

हमारे प्रयास में अपना सहयोग अवश्य दें, फेसबुक पर अथवा ट्विटर पर हमसे जुड़ें

लिटरेचर इन इंडिया: हिंदी प्रेमियों द्वारा संचालित हिंदी साहित्य, समाचार एवं अन्य उपयोगी हिंदी सामग्री का मायाजाल
हाल फ़िलहाल